Monday, August 30, 2010

मेरा पर्यावरण बचाओ अभियान

पर्यावरण इस तरह भी साफ़ सुथरा रखा जा सकता है....

देखिये इस तस्वीर में...
यहाँ सिलाई के बाद बचे छोटे टुकड़ों को मैने सोफे कि गद्दी पर चिपका कर अप्लिक किया है
नीचे देखिये छोटे-छोटे कपड़े के टुकड़ों को ...मैने पहले गोद वाली बुकरम के टुकड़े काट कर उन पर कपड़े इस्त्री का इस्तेमाल कर के चिपका दिए फ़िर उन्हें (बुक्रम पर चिपके कपड़े टुकड़ों को) काट लिया


इन्हें उस कपड़े पर रख कर जहां आप इनसे डिज़ाइन बनाना चाहती हैं रख कर सिलाई कर लें फ़िर उस सिलाई पर फेविक्रिल टयूब से लाइनें लगालें या कढाई कर लें खुबसूरत डिजाइन तैयार हो जाएगा।

यह दलिया पुराने कपड़े को छोटी गूँथ कर उसे सिलाई करके बनाई गई है




है ना खुबसूरत .........
पुराने कपड़े को फेंकने से पर्यावरण दूषित होता है.....इस गलने में बहुत समय लगता है ......
आप भी कुछ ऐसे तरीके इस्तेमाल करें कि धरती पर बेकार बोझ ना पड़े॥
पर्यावरण बचाएं!
माँ धरती को साफ़ एवं खुशहाल बनाएं!
खुश रहें!



No comments:

Post a Comment