Saturday, March 2, 2019

अपना बैग लेकर बाज़ार जाऐं


rebloged from my another blog post

पर्यावरण बचाएं, पहल करें------

पिछले दिनों मिडिया में काफी हो- हल्ला था बंद करो- पोली-बैग बंद करो, पोली-बैग से ये खराबाहूआ- और वो खराबा हूआ। हरियाणा में जिस दिन अखबार में आया कि पोली-बैग बैन हो गये हैं।अगले दिन सचमुच  फलों की रेहङी वाले ने पोली-बैग में फल दिये  ही पंसारी ने सामान में दिया, सोचा अबकी-बार तो सचमुच कुछ कठोर कदम उठे हैं, लगता है पोली-बैग का ज़माना लदने वाला है, यदि भूल-वश कहीं अपना थैला खरिदारी करने जाते समय नहीं ले गये तो बिना खरिदारी करे हीवापिस लौटना पङेगा। पर फिर वही हर दूकान-रेहङी पर पोली-बैग में सामान आसानी से बिना किसीना नुकर के मिल रहा था।


यह बैग मैंने पिछले दिनों बेटी के लिये बनाया....
अपनी पुरानी साड़ी से बनाये उसके सूट के साथ मैच हो गया.
Add caption
Add caption
साड़ी से सूट बनाते समय कुछ कतरन बच गई थी ...जिन्हें इस्तेमाल कर यह बड़ा सा शोपिंग बैग बहुत ही सुन्दर बन गया है.
क्मीज और चुन्नी साड़ी की बनाकर उसे मेचिंग चुरिदार से टीम कर दिया और फिर यह बैग....मेचिंग....
अब इतना बड़ा बैग साथ ले जाकर साड़ी खरीदारी का सामान इसमें आसानी से भरें और घर आयें कोई


फटने का डर नहीं...






XOXO

See What Happens If You Drink Water Stored In Copper vessels