Wednesday, August 25, 2010

मेरा जूनून या फ़िर ...कुछ सही कदम...

स्वभाव से में अपने घर में कोई चीज़ फेंकना पसंद नहीं करती हूँ॥
उन्हें कुछ उपयोगी बनाने का प्रयास करती हूँ.......
इस फूलदान को मैने नवरात्रों के दौरान नारियल इस्तेमाल करने के उपरान्त बनाया.प्लास्टिक कि बोतल का निचला हिस्सा काट कर उसमें पौधा लगा कर इस फूलदान में rkh diyaa
मेरी बेटी के जन्म दिवस पर मैने उसे मेरी पुरानी साडी से उसका सुइट बनाया और चुन्नी भी उसी साडी कि बनाई इसे हल्के लेगिंग से मेचक्र उसे भेंट किया। उसे बाना बहुत अच्छा लगा.

साडी कि बची बोर्डर पुराने सुइट के कपड़े से जो कि इस्त्री से जल गया था , यह मेचिंग बैग बनाया से खरीदारी करने जाते समय इसमें खूब sआरा सामान डाला जा सकता है।दूकानदार से पोलीथिन बैग लेने कि कोई जरूरत नहीं l


यह तिरंगे झंडे वाला बर्तन मैने, ahoi के व्रत के दौरान इस्तेमाल किये गये कुल्हड़ का उपयोग कर बनाया।
है ना यह खुबसूरत.



यह पेंसिल स्टेंड मैने नारियल कि चटनी बनाने में नारियल इस्तेमाल करने के बाद उसके खोल का इस्तेमाल कर बनाया ।
हर बेकार पड़ी चीज़ को इस्तेमाल किया जा सकता है
एसा कर हम अपने पर्यावरण को साफ़ सुथरा bना सकते हैं

No comments:

Post a Comment