Friday, March 11, 2011

देखिये ज़रा मेरी देखी भाली एक अंतर्राष्ट्रीय शादी!, घर की सफाई

वोमंस एरा के फरवरी २०११ के दूसरे अंक में मेरी एक सहेली की शादी का आँखों देखा हाल छापा गया है

जो मैंने पीछले दिनों देवेश साहिब "एडिटर" वोमंस एरा को लिख भेजा था ।
आप भी पढ़िए और जानिये दो देशों के विवाह बंधन के कुछ रीति रिवाज़.
यह फरवरी २०११ में सेकंड इशू में छपा था


 
और यह घर की सफाई पर लेख फरवरी २०११ में फर्स्ट इशू में छपा था






xxxxxxxxxxxxxxx